ओडिशा में रविवार को नई मंत्रिपरिषद ने शपथ ली. इससे एक दिन पहले सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के नए कन्वेंशन सेंटर में जारी एक समारोह में राज्यपाल गणेशी लाल ने 13 विधायकों को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मंत्रिपद की शपथ लेने वालों में बीजद के विधायक जगन्नाथ सारका, निरंजन पुजारी और आर. पी. स्वैन भी शामिल हैं. महिला विधायकों- प्रमिला मल्लिक, उषा देवी और तुकुनि साहू को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.
सबसे पहले सारका ने ली शपथ
बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने बताया कि आदिवासी नेता सारका को सबसे पहले शपथ दिलाई गई क्योंकि उनका नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर है. ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एस. एन. पात्रो ने भी शनिवार को इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया.
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पटनायक
नवीन पटनायक 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू करना चाहते हैं. ताकि पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके और पार्टी को मजबूत बनी रहे. प्रदेश में साल 2019 में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. नवीन पटनायक की पार्टी बीजद को 112 सीटें मिली थीं.
बिहार के समस्तीपुर में फंदे से लटकते मिले परिवार के पांच सदस्य, कारण जान स्तब्ध हो जाएंगे आप
2019 में बीजेपी को मिली थी 23 सीट
इसके अलावा बीजेपी को 23, कांग्रेस को 9 और लेफ्ट को 1 सीट से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार के नाम भी हुई थी. राज्य में विधानसभा की कुल 146 सीटें हैं. ब्रजराजनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल की उम्मीदवार अलका मोहंती ने 66,122 मतों से अंतर से जीत हासिल की.