उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार 11 मई को नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे व अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के 38 जिलों में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है जो शाम छह बजे खत्म होगी. इस दौरान करीब 1 करोड़ 92 लाख मतदाता वोट डालेंगे जिससे चुनावी मैदान में खड़े उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा. चुनाव के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कई जिलों से फर्जी मतदाता को पकड़ा है.
मऊ नगर पालिका क्षेत्र के फैजेआम मदरसा के मतदान केंद्र से कई फर्जी मतदाता को पकड़ा गया हैं. डीएम और एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर क्षेत्र का निरीक्षण किया और आधार कार्ड, निर्वाचन में अलग-अलग नाम पाए जाने पर कार्यवाही की. यहा लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में जांच कर रहे मऊ डीएम ने बताया कुछ मतदान केंद्रों से फर्जी आधार कार्ड पाए जाने पर कार्यवाही की गई है.
वहीं संतकबीरनगर से भी फर्जी वोट डालने का मामला सामने आया है. यहां वोट डालने गई एक महिला मतदान नही कर पाई क्योंकि उसके नाम पर पहले से वोट डाल चुका था. यह मामला ख़लीलाबाद के एच आर इंटर कालेज मतदान केंद्र का बताया जा रहा है.
इसके अलावा गाजियाबाद में लोनी इंटर कॉलेज पर फ़र्ज़ी मतदान को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी असद अली मुखिया में भिड़ंत हो गई. यहां बुर्के की आढ़ में फ़र्ज़ी वोट की सूचना मिलने पर लोनी विधाययक नंदकिशोर गुर्जर कॉलेज पहुंचे. नंदकिशोर ने कहा कि लोनी में 1 भी फ़र्ज़ी वोट नहीं डलने देंगे. उन्होंने प्रशासन से कहा की चेकिंग सख्त की जाए. इस घटना के बाद भारी पुलिसबल तैनातकिया गया है.
वहीं बदायूं से भी तीन महिलाओं को पकड़ा गया है. यह महिलाएं बुर्के पहनकर फर्जी मतदान करने आई थी, जिनको पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया. मामला दातागंज के जूनियर हाईस्कूल के बूथ 6,7,8 का है.