उज्जैन: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधान सभा चुनाव (Assembly Election) की सरगर्मी तेजी है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के बम बम नाथ अघोरी बाबा (Bam Bam Nath Aghori Baba) ने यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर भविष्यवाणी की है. बम बम नाथ अघोरी बाबा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में किस पार्टी को जीत मिलेगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा?

यूपी विधान सभा चुनाव में किसको मिलेगी जीत?
उज्जैन के बम बम नाथ अघोरी बाबा ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत मिलेगी. यूपी की जनता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार को फिर से मौका देगी. योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे.
बहुत प्रसिद्ध हैं बम बम नाथ अघोरी बाबा
जान लें कि बम बम नाथ अघोरी बाबा कई साल से उज्जैन में श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं. इलाके में उनकी बहुत मान्यता है. बड़ी संख्या में लोग बम बम नाथ अघोरी बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं.
सीएम योगी से मुलाकात कर चुके हैं अघोरी बाबा
बम बम नाथ अघोरी बाबा के मुताबिक, उनकी मुलाकात सिंहस्थ 2016 में योगी आदित्यनाथ से हुई थी. हालांकि तब से लेकर आज तक वो सीएम योगी से नहीं मिल पाए हैं. लेकिन गुरु भाई और एक ही संप्रदाय के होने के नाते वो लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए तंत्र पूजा कर रहे हैं.
बता दें कि बम बम नाथ अघोरी बाबा नियमित रूप से भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होते हैं. हालांकि अभी कोरोना वायरस संकट के चलते भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं पर रोक है और इसी वजह से बम बम नाथ अघोरी बाबा भस्म आरती में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.
हाथ छोड़ कमल थामेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ेगी टेंशन
गौरतलब है कि यूपी में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी विधान सभा चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की टक्कर मानी जा रही है. वहीं बीएसपी और कांग्रेस भी वोटर्स को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine