उत्तर प्रदेश में मदरसों की फंडिंग की जांच शुरू हो गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसके लिए शीर्ष अधिकारियों की दो टीमें भी बनाई है। ये टीमें मदरसों की आय के स्रोतों का पता लगाएगी। इसके साथ ही नेपाल से सटे जिलों के मदरसों की भी जांच होगी।

विभाग ने 13 जुलाई की डेडलाइन भी निर्धारित की है। यानी 13 जुलाई तक मदरसों की जांच पूरी हो जाएगी। जांच के लिए चार अधिकारियों की दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो 9 जिलों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर जीवा हत्याकांड की CBI जांच की याचिका खारिज
विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह व मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह की टीम आज और 15 जून को बलरामपुर जाएगी। यह दोनों अधिकारी अलग-अलग जिलों का भी दौरा करेंगे। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक जे रीवा व संयुक्त निदेशक आरपी सिंह की टीम 20 और 21 जून को पीलीभीत 5 और 6 जुलाई को आजमगढ़, 12 और 13 जुलाई को लखीमपुर खीरी जाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine