उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक खत्म करा ली गई हैं। इस साल 53 लाख से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है। इस वक्त बोर्ड की तरफ से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। इसी बीच रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
यूपी बोर्ड के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की प्रक्रिया में है। ऐसे में “बोर्ड की तरफ से परिणामों की घोषणा की तारीख जल्द ही सूचित की जाएगी। अभी तक रिजल्ट घोषित करने की कोई भी तारीख निर्धारित नहीं की गई है।”
यूपी बोर्ड की तरफ से 18 मार्च से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। अधिकारियों की तरफ से अब तक 1.25 करोड़ से अधिक कॉपियां जांची जा चुकी हैं। इस साल बोर्ड ने हाई स्कूल या कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 89,000 से अधिक परीक्षकों को लगाया है।
यह भी पढ़ें: उर्दू में छपी किताब पीएम मोदी के ‘मन की बात’, मुस्लिम उलमा, विद्वानों और समुदाय को भेजा जा रहा
बोर्ड की तरफ से रिजल्ट घोषित करने के बाद सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट- upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। हालांकि, अभी रिजल्ट की तारीख नहीं घोषित की गई है। छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय बोर्ड भी है।