उत्तराखंड में मौसम की चुनातियाँ : गंगोत्री हाईवे बंद, ऋषिकेश में मलबे में फंसे कई वाहन

उत्तराखंड में मौसम की चुनौतियां दिन पर दिन बढ़ते जा रही हैं। आज के दिन भी तेज बरसात का सिलसिला जारी है। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सुबह के समय बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी क्षेत्र में भूस्खलन की खबरें सामने आयी हैं। इसके परिणामस्वरूप, रास्तों को बंद कर दिया गया है। सड़कों की सुरक्षा के लिए जेसीबी की टीम मलबा साफ कर रही है, लेकिन हाईवे की पुनर्निर्माण करने में समय लग सकता है।

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश के ढालवाला में देर रात हुई तेज वर्षा के चलते SBI के पास वाहन फंस गए थे। इस दौरान SDRF की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और SDRF की टीम ने सुरक्षित कदम उठाए और लोगों को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी उठाई। वहीँ, कोटद्वार क्षेत्र में एक और घटना के तहत कार नदी में बह गई थी। चालक ने नदी के तेज बहाव के बावजूद अपनी जान को बचाने के लिए कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना है। आज मंगलवार 22 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों, जिलों के सभी क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़े : चेतावनी : हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी में तेज बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : सीएम धामी पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र , बारिश से हुए नुकसान व हालातों की ली जानकारी