ओवैसी की पार्टी का था नेता, अब बीवी के साथ बनेगा हिन्दू: वायरल वीडियो में बोला – ‘ये सब समाजवादी के गुंडे, हमें CM योगी पर पूरा भरोसा’

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक मुस्लिम दम्पति ने हिन्दू बनने का एलान किया है। एलान करने वाले ओवैसी की पार्टी AIMIM का पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। इन्होंने खुद को अपने परिवार से प्रताड़ित बताया है। मुसलमान से हिंदू बनने की घोषणा करने वाली महिला का नाम समीना परवीन और उनके शौहर का नाम मोहम्मद रूबेद साबिर है। घोषणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हुए वीडियो में महिला ने कहा, “हमारी कोई भी मदद नहीं कर रहा। तो फिर हमें धर्म परिवर्तन ही करना पड़ेगा और हम करेंगे भी। मेरी जिंदगी बिलकुल खराब हो चुकी है। मेरी शादी के बाद से मेरे ससुराल वालों ने मुझे बहुत ज्यादा परेशान किया। एकलौता लड़का बता कर अच्छा खासा दहेज माँगा गया। निकाह के बाद भी मेरे अब्बा से पैसे की माँग की जाती रही। मेरे अब्बा के पास पैसे खत्म हो गए तो अब कहाँ से दें। फिर हमें धमकाया जाने लगा और झूठे मुकदमे लादने शुरू कर दिए गए। मेरे जेवर गिरवी हो गए। मैं हर बड़े मुस्लिम को बिठा चुकी हूँ। हर किसी के पास जा चुकी हूँ पर हमें जवाब मिलता है कि अगर तुम्हारा साथ देंगे तो हम भी झूठे केस में फँसा दिए जाएँगे। मेरी मदद करने वालों को भी यही धमकी दी जाती है। ऐसा समाज और मज़हब किस काम का?”

इसी वीडियो में महिला का शौहर बताए जा रहे मोहम्मद रूबेद साबिर ने कहा, “हम हिन्दू होना चाहते हैं। हमें मुख्यमंत्री योगी पर पूरा भरोसा है। ये सब (विपक्षी) समाजवादी के गुंडे हैं। मोहम्मद परवेज भी समाजवादी का बहुत पुराना गुंडा है। हमारे अब्बा भी समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। इसीलिए वो हम पर इतना जुल्म और ज्यादती कर रहे हैं।”

पीड़ित दम्पति ने खुद के परिवार द्वारा प्रताड़ना की जानकारी और हिन्दू बनने के एलान के साथ मुरादाबाद के SSP को शिकायती पत्र भी लिखा है। पत्र के मुताबिक मामला मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र के लाजपत नगर का है। शिकायत में पीड़िता ने अपनी ही ससुराल के मोहम्मद परवेज़, शाहिद रज़ा, साबिर हुसैन और अपनी ननदों को अपनी प्रताड़ना का दोषी बताया है।

साबिर हुसैन पीड़िता के ससुर हैं, जिनकी बीवी का इंतकाल हो चुका है। पुलिस को दी गई शिकायत में अपने घर का बिजली-पानी का कनेक्शन काटने, घर पर जबरन कब्ज़े के प्रयास, अपने और मायके पक्ष के ऊपर फर्जी मुकदमे लादने के साथ अपनी और अपने शौहर की जिंदगी खराब करने की धमकी देने आदि का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया पारिवारिक विवाद

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद पुलिस ने इसको पारिवारिक विवाद बताया है। जिले के SP सिटी ने बताया, “समीना परवीन और उनके ससुर साबिर हुसैन में काफी लम्बे समय से पारिवारिक विवाद सम्पत्ति के बँटवारे को लेकर चल रहा है। समीना अपने पति रूबेद के साथ उसी मकान के निचले हिस्से में रहतीं हैं, जिसके ऊपरी हिस्से में उनके ससुर साबिर हुसैन रहते हैं। उस मकान का बिजली बिल लम्बे समय तक जमा नहीं हुआ था, जिसके चलते कनेक्शन काटा गया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इससे पहले भी इनके बीच कई मुकदमे लिखे गए हैं।

पुलिस ने आगे बताया, “साबिर हुसैन अपनी सम्पत्ति का 5 हिस्सों में बँटवारा करना चाह रहे हैं, जिसमें 3 हिस्सा उनकी बेटियों का, 1 हिस्सा बेटे और 1 हिस्सा खुद का है। जबकि उनका बेटा रूबेद जमीन का सिर्फ अपने और अपने अब्बा के हिस्से में बँटवारा चाहता है। इसी के चलते एक दूसरे पर दोनों पक्ष आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। इनका मामला अदालत में भी चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुला कर समझौते का भी प्रयास किया पर दोनों के बीच अभी भी विवाद बना हुआ है। इसी के चलते रूबेद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर धर्म परिवर्तन करने का वीडियो बना कर ट्वीट किया है, जिसका जवाब दिया गया है। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।”

The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री ने किया बड़ा ऐलान, नई फिल्म पर काम शुरू

‘पूरी जिंदगी सिर्फ आराम किया है मेरे बेटे ने’

अपने बेटे और बहू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रूबेद के अब्बा साबिर हुसैन मीडिया के सामने आए। उन्होने कहा, “मेरा बेटा मेरी पूरी जमीन खुद लेना चाहता है। मैं अपने जमीन का एक हिस्सा उसे दूँ या न दूँ, ये मेरी मर्जी है। वो कभी काम नहीं किया, सिर्फ आराम किया है। मुझ पर बलात्कार का भी आरोप लगा चुके हैं वो। हम नहीं बल्कि वही हमारे साथ ज्यादती कर रहा है।”