वंदे भारत ट्रेन: महंगे टिकट से यात्रिओं में कमी, जानिए कितना है ट्रेन का किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार पूर्ण रूप से पटरी पर उतरने के लिए तैयार है। आपको बता दे, इसकी टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। पर, वंदे भारत ट्रेन के महंगे टिकट की वजह से यात्री ढूंढ़ने में मुश्किलें आ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दे, वंदे भारत एक्सप्रेस में राजधानी लखनऊ से गोरखपुर का एग्जीक्यूटिव चेयरकार के टिकट का दाम तकरीबन 1775 रुपये है, और वहीँ अगर विमान के टिकट के किराए की बात करें तो विमान के टिकट का दाम केवल 2489 रुपये है, जो केवल एक घंटे में गोरखपुर पहुंचाता है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे, कि सात जुलाई यानी की शुक्रवार को पीएम मोदी गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। दिलचस्प जानकारी यह है कि इस ट्रेन का किराया बहुत महंगा है, जिससे यात्रिओं में कमी आ सकती है। जानकारी के मुताबिक, एक फ्लाइट की टिकट अमौसी एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए ली जाए तो इसका टिकट आपको 2486 रुपये में मिलेगा और साथ ही फ्लाइट आपको केवल एक घंटे में गोरखपुर पंहुचा देगी। जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1775 है पर, ट्रेन को गोरखपुर पहुंचने में सवा चार घंटे के आसपास लगेंगे।

कितना है ट्रेन का टिकट
आपको बता दे, वंदे भारत एक्सप्रेस का लखनऊ से गोरखपुर के लिए एसी चेयरकार का टिकट मात्र 1005 रुपये है, जिसमें 627 रुपये बेस फेयर, 40 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 45 रुपये सुपरफास्ट चार्ज, 36 रुपये जीएसटी और 257 रुपये कैटरिंग चार्ज है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का कुल किराया 1775 रुपये है। इसमें 1289 रुपये बेस फेयर है, इसमें रिजर्वेशन व सुपरफास्ट चार्जेज के दाम 60 से लेकर 75 रुपये हैं और साथ में जीएसटी केवल 72 रुपये है और कैटरिंग चार्ज की बात करे तो इसका चार्ज केवल 279 रुपये है।

अभी भी बुक करा सकते बुकिंग
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे, वंदे भारत एक्सप्रेस में लखनऊ से जान वाली गोरखपुर में इस महीने नौ जुलाई को 391, दस को 407, 11 को 402, बारह को 407, तेरह को 409 व चौदह को तकरीबन 408 के आस पास सीटें खाली हैं। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में इन तारीखों में 33, 31, 33, 35, 35, 35 सीटें अब भी बची हुई हैं जिनकी आप बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : 2024 मिशन: ओपी राजभर ने कहा, हम 70 से अधिक सीटें जीत सकते हैं