मुहर्रम पर यूपी पुलिस के निर्देशों पर मचा हंगामा, शिया धर्मगुरु ने डीजीपी पर मढ़े आरोप

मुहर्रम को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किये हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा जारी ये दिशा निर्देश मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद को बिल्कुल भी रास नहीं आई है। उन्होंने पुलिस द्वारा जारी निर्देशों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस ने दिशा निर्देश जारी कर मुहर्रम और शिया समुदाय की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने सूबे के डीजीपी द्वारा किये गए बयान पर भी आपत्ति जताई है।

मुहर्रम को लेकर कल्बे जवाद ने डीजीपी पर साधा निशाना

मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम पवित्र महीना है, जिसमें बहुत ही शांतिपूर्ण और पवित्र कार्यक्रम होते हैं। पुलिस प्रशासन ने सर्कुलर के माध्यम से मुहर्रम और शिया समुदाय की छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा की डीजीपी ने मुहर्रम की भावनाओं को बिना समझे ये सर्कुलर जारी किया है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने सर्कुलर में लिखा है कि मुहर्रम के जुलूस में तबर्राह पढ़ा जाता है जिस पर अन्य समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति जताई जाती है और शरारती तत्व जुलूस में शामिल होते हैं। मौलाना ने कहा की डीजीपी का यह बयान मुहर्रम को बदनाम करने की साजिश और शिया और सुन्नियों के बीच नफरत पैदा करने के लिए है। मुहर्रम एक पवित्र और गम का महीना है। यह कोई ऐसा त्योहार नहीं है जिसमें लोग भांग पीकर हुड़दंग हंगामा करते हो या शराब पीकर भांगड़ा करते हैं।

कल्बे जवाद ने बताया कि मुहर्रम गम और शोक का महीना है जिसमें शिया और सुन्नी समुदाय दोनों इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत मनाते हैं। इसमें बल्कि हिंदू भी शामिल होते हैं और गम मनाते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से ममता के लौटे ही बीजेपी सांसदों ने मोदी से की बड़ी मांग, शुरू की नई तैयारी

मौलाना ने कहा यूपी के डीजीपी का यह बेहद आपत्तिजनक बयान है। बयान को पढ़कर ऐसा लगता है जैसे यह बयान अबू बकर बगदादी और ओसामा बिन लादेन ने जारी किया है। इस बयान से पूरे प्रदेश में शिया और सुन्नी समुदाय में तनाव पैदा हो गया है। अगर कहीं कोई घटना होती है तो सारी जिम्मेदारी डीजीपी की होगी।