यूपी पुलिस की टीम ने आज अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया हैं। अतीक के बेटे और उमेश पाल के हत्यारे के एनकांउटर पर उमेश की पत्नी और मां ने संतोष जताने के साथ ही मुख्यमंत्री का आभार जताया हैं।

मुख्यमंत्री जी ने न्याय दिलाया- उमेश की पत्नी
असद के एनकाउंटर पर उमेश की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें न्याय मिला है। आज से इंसाफ मिलना शुरु हो गया है मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि वह हमें न्याय दिलाएंगे और आज उन्होंने अपने वादे को पूरा कर दिया हैं। मुख्यमंत्री जी मेरे पिता समान है उन्होंने अपने बेटी के मांग के सिंदूर को मिटाने वाले को उन्होंने मिट्टी में मिला दिया।
आज मेरे बेटे की आत्मा को शांती मिली- उमेश की मां
अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां ने खुशी जताते हुए कहा कि आज मेरे बेटे की आत्मा को शांती मिली हैं। मैं मुख्यमंत्री जी का आभार जताती हूं कि उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा किया हैं।
यह भी पढ़ें: झांसी में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, एक अन्य शूटर भी ढेर
UP STF ने किया एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में फररार माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। इनका एनकांउटर झांसी में किया गया।दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine