ट्रोल हो रहे भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सिख समाज से मांगी माफी

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बिठूर भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी। इसको लेकर सिख समाज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे पूरे सिख समाज का अपमान है। ट्वीटर पर लगातार ट्रोल हो रहे विधायक ने आखिरकार सिख समाज से माफी मांग ली और आरोप लगाया कि कुछ षणयंत्रकारी बेवजह ऐसा कुचक्र रच रहे हैं, जिससे मतभेद हों और संबंध खराब हों। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही ऐसे लोगों को बेनकाब करेंगे।

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर पिछले दिनों भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ट्ववीट किया था। इस ट्वीट की भाषा को लेकर सिख समाज ने नाराजगी जताई और कहा गया कि इस ट्वीट से पूरे सिख समाज का अपमान है। सिख समाज से लेकर आम जनमानस भी विधायक के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे। मामला बढ़ता देख विधायक सांगा ने इस ट्वीट को डिलीट कर दूसरे ट्वीट में अपनी सफाई पेश की थी और पूरी टिप्पणी कांग्रेस के खिलाफ बताई थी। लेकिन उनकी सफाई किसी को रास नहीं आयी और मामला एफआईआर दर्ज कराने तक पहुंच गया।

बीजेपी के अंदर भी इस मामले को लेकर नाराजगी देखी जा रही थी। संगठन की नाराजगी के बाद भाजपा विधायक ने फिर अपनी सफाई पेश की। अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने लिखा, सत श्री अकाल पिछले दिनों विरोधियों द्वारा षड्यंत्र के तहत मेरे ट्विटर अकाउंट का एक्सेस हैक करके कुछ ऐसा कंटेंट ट्वीट किया गया जिससे सिक्ख समुदाय को दुःख पंहुचा, जिसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से खेद व्यक्त करता हूं।

उप्र: 15 करोड़ से अधिक मतदाता फिर से लायेंगे भाजपा सरकार : केशव प्रसाद मौर्य

षडयंत्र रचने वालों को करेंगे बेनकाब

यही नहीं, वीडियो में भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने माना कि संबंधित पोस्ट में जिस भाषा का प्रयोग किया गया था, वह अभद्र और निंदनीय है। सांगा ने कहा कि उन्होंने उस पोस्ट को लेकर अपना खंडन भी दिया था। उन्होंने कहा कि सिख समाज का गौरवमयी इतिहास रहा है। देश को अपने खून से सींचने का इतिहास रहा है। सनातन धर्म की रक्षा का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि बिठूर में पहला गुरूद्वारा बनवाने का पहला प्रयास उन्हीं ने किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं। वह उन्हें जल्द बेनकाब करेंगे।