राजकोट अग्निकांड: मामले पर गुजरात हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कल होगी सुनवाई

अहमदाबाद। राजकोट में हुए भीषण अग्निकांड का मामला अब गुजरात हाई कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले पर 27 मई यानी सोमवार को गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। हाईकोर्ट कल राज्य के गेम जोन पर निर्देश जारी कर सकता है।

शनिवार 25 मई को राजकोट अग्निकांड में 12 बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। SIT टीम को 72 घंटों के बीच राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दे दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया और कहा है कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। मोदी ने बचाव और राहत प्रयासों के बारे में जानकारी लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,राजकोट में आग की घटना से हम सभी अत्यंत दुखी हैं। कुछ समय पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी के साथ मेरी टेलीफोन पर बात हुई। उन्होंने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।