नेताजी की पुण्यतिथि पर शुरू हुई सियासी जंग, कांग्रेस के ट्वीट पर तृणमूल ने किया पलटवार

भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि की तारीख कांग्रेस और बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच में नई जंग की वजह बनती नजर आ रही है। दरअसल, सुभाष चंद्र बोस की पूण्यतिथि को लेकर कांग्रेस द्वारा किया गया ट्वीट तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष को नागवार गुजरा है। कुणाल घोष ने कांग्रेस के इस ट्वीट पर तगड़ा पलटवार किया है।

नेताजी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने किया ट्वीट

दरअसल, कांग्रेस के हैंडल से ट्वीट कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। कांग्रेस ने लिखा था कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हैं। एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, एक परम देशभक्त और भारत का गौरवान्वित सपूत। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को अंत तक याद और सम्मानित किया जाएगा।

कांग्रेस के इस ट्वीट पर कुणाल घोष ने कड़ी आपत्ति जताई। कुणाल घोष ने इस ट्वीट पर आपत्ति जाहिर करते हुए ट्विटर पर ही लिखा कि इस ट्वीट पर कड़ी आपत्ति है। मृत्यु की यह तिथि तय नहीं है। कांग्रेस और बीजेपी की सरकार दोनों ने नेताजी के अंतिम क्षणों के बारे में वास्तविक तथ्यों का पता लगाने की कोशिश नहीं की है। बंगाल और भारत की भावनाओं से न खेलें। पहले मौत साबित करे और फाइलों को प्रकाशित करें।

यह भी पढ़ें: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अमित राय, 50 हजार का था इनाम

बता दें कि आए दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं और राजनीति करने की बात करते रहते हैं।