हेमा मालिनी ने याद किये अफगानिस्तान में बिताए दिन, एक्ट्रेस ने खोले कई पुराने राज

इन दिनों अफगानिस्तान में लोगों की दुर्दशा देखकर हर किसी का दिल पसीज रहा है। वहां के हालात देखकर आम से लेकर खास लोग सभी दुख व्यक्त कर रहे है। इस बीच बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा ने अफगानिस्तान में अपने बिताये पुराने दिनों को याद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जिस काबुल को जानती थी वो बेहद सुन्दर था।

हेमा मालिनी और फिरोज खान की फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग 1975 में अफगानिस्तान में हुई थी। इस फिल्म में दोनों के अलावा कई बड़े स्टार्स जैसे प्रेमनाथ, डैनी, फरीदा जलाल, हेलेन थे। फिल्म का पॉपुलर गाना क्या खूबसूरत लगती हो, वहीं फिल्माया गया है। ये बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जो वहां शूट हुई थी।

हेमा मालिनी बताती हैं कि जिस काबुल को वे जानती थी वह बहुत खूबसूरत था और वहां का उनका अनुभव बहुत अच्छा था।उन्होंने कहा कि हम काबुल हवाई अड्डे पर उतरे थे, जो उस समय मुंबई हवाई अड्डे जितना था, और हम पास के एक होटल में रुके थे। लेकिन आखिरकार हमने अपनी शूटिंग के लिए बामियान और बंद-ए-अमीर जैसे स्थानों की यात्रा की और वापस लौटते समय लंबे कुर्तों और दाढ़ी वाले इन लोगों को देखा, जो तालिबानियों की तरह दिखते थे।

साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘उस समय कोई परेशानी नहीं थी, यह शांतिपूर्ण था और फिरोज खान ने पूरी यात्रा का प्रबंधन किया था और यह एक बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित शूटिंग थी। वापसी में हम लोग एक ढाबे पर रुके । उनित के कुछ लोग शाकाहारी थे, इसलिए हमने प्याज के साथ रोटी खाई थी।