यूपी के अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की गुंडई का एक वीडियो सामने आया है। विधायक ने गौरीगंज कोतवाली में घुसकर बीजेपी नगरपालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की लात घूंसो से जमकर पिटाई की है। ये घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मात्र 50 मीटर दूर गौरीगंज कोतवाली परिसर के अंदर की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नगरपालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली के अंदर खड़े होते हैं। इसी दौरान सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ वहां आते हैं और लात-घूंसों से दीपक सिंह की पिटाई करना शुरू कर देते हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की बहुत कोशिश की लेकिन सपा विधायक और उनके समर्थकों ने किसी की नहीं सुनी।
कार्रवाई नहीं हुई तो मैं खुद को गोली मार लूंगा: सपा विधायक
इसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, पुलिस अधिकारी से ये कहते हुए दिखे कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं कोतवाली में खड़े होकर खुद को गोली मार लूंगा। जिस दौरान ये विवाद हुआ, उस समय कोतवाली परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पीड़ित पक्ष और विधायक समर्थकों के द्वारा जमकर गाली-गलौच भी हुई।
यह भी पढ़ें: शाइस्ता परवीन के समर्थन में आए अखिलेश यादव, सीएम योगी के माफिया वाले बयान पर जताई आपत्ति
इस मामले के सामने आने के बाद सरकार और कानून व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर कोतवाली के अंदर भी कोई शख्स सुरक्षित नहीं है तो फिर कहां होगा?
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine