मदुरै ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में घायलों के इलाज के लिए आदेश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने इस मामले की कमान संभाल ली है। सीएम योगी ने इस मामले पर रेलमंत्री से फोन पर बात की।
जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना पर योगी सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इसके तहत, यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। साथ ही, योगी सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1070 भी जारी किया है, जिसका उपयोग दुर्घटना के आवेदनों और सहायता के लिए किया जा सकेगा। बता दे, इस दुखद समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदना व्यक्त की है और उनके नेतृत्व में यूपी सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि मृतकों के परिजनों को हर प्रकार से संभव मदद प्रदान की जाए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine