ट्रैक्टर रैली हिंसा ने हिला दी अमित शाह की कुर्सी, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा ने किसान आंदोलन को तो कमजोर किया ही है, साथ की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कुर्सी को भी विपक्ष के निशाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल, बीते दिन हुई इस हिंसक घटना के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।

कांग्रेस ने अमित शाह को बताया जिम्मेदार

कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली हिंसा इंटेलिजेंस की नाकामी है और अमित शाह को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए। पिछले एक साल में दिल्ली में दूसरी हिंसा हुई है। अगर प्रधानमंत्री गृह मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि वो अमित शाह को बचा दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उपद्रवियों को लाल किले में प्रवेश करने की अनुमति किसने दी। दीप सिद्धू बीजेपी नेताओं का करीबी है और वो कल लाल किले में मौजूद था। किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की ये साजिश है। हिंसा सुनियोजित थी। प्रदर्शनकारियों को लाल किले में घुसने की इजाजत दी गई। गृह मंत्री विफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद किसान नेता ने किया बड़ा ऐलान, कहा- हमारा आंदोलन ख़त्म

आपको बता दें कि मंगलवार को लाल किले की ओर जाने वाले प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे। जिस वजह से कई जगहों पर उनकी पुलिस से झड़प हुई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 300 से ज्यादा जवान ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल हुए हैं। वहीं कई जवानों पर तलवार से भी वार किया गया। जिस वजह से अभी तक दिल्ली के अलग-अलग थानों में 22 केस दर्ज हुए हैं।