कन्या भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं की भूमिका पर विशेष चर्चा

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत शक्ति मंच की बैठक आयोजित करके कन्या भ्रूण हत्या पर छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चिकित्सक डॉ माधुरी शर्मा को आमंत्रित किया गया। डॉ माधुरी इसी विद्यालय की पूर्व छात्रा हैं, जिन्होंने सन 2000 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय का वार्षिक पंचांग एवं पत्रिका भेंट कर उनका स्वागत किया और छात्राओं को इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।

डॉ माधुरी शर्मा ने समाज और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर विशेष चर्चा करते हुए कन्या भ्रूण हत्या के कारणों को विस्तार से बताया और इस नकारात्मकता के प्रति समाज में जागरूकता का उपाय भी बताया।

इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12 की मुस्कान प्रथम स्थान पर, कक्षा 9 की प्रीति द्वितीय स्थान पर, कक्षा 9 की मधु सिंह तृतीय स्थान पर रहीं और कक्षा 12 की महक जहां को सांत्वना पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड का मॉडिफाइड अवतार देखकर रह जाएंगे दंग, यूट्यूब पर वीडियो वायरल

स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 9 की मीनाक्षी प्रथम स्थान पर, कक्षा 11 की शालिनी त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर, कक्षा 12 की महक जहां तृतीय स्थान पर रही और कक्षा 9 की आराध्या गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।