जवानों ने मार गिराए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर ने सुरक्षा बलों के जवानों के अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकवाद को तगड़ा आघात पहुंचाया है। दरअसल, भारतीय जवानों ने अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों की आतंकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस आतंकियों के पास से भारती मारा के हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है।

जवानों को मिली थी आतंकियों की सूचना

बताया जा रहा है कि सेना और आतंकियों की यह मुठभेड़ सुबह शुरू हुई थी, जो पांच घंटों तक चली। इस मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से सम्बंधित थे। इस आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष ने सोनिया गांधी को भेजा पत्र, की कांग्रेसी नेताओं की शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को कोकेरनाग के वैलू में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद सुरक्षा बल के ज्वाओं और पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यह तलाशी अभियान चल ही रही थी कि आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। करीब पांच घंटों तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।