एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम की मां ने भी की सरकार की सराहना, बोली- सही किया, गलत काम का मिला अंजाम

अतीक अहमद के गुर्गे गुलाम के एनकाउंटर के बाद उसकी मां का बयान सामने आया है। उसकी मां ने कहा कि मेरा बेटा गलत रास्ते पर चला गया था। सरकार ने उसके साथ सही व्यवहार किया है। उसका यही अंजाम होना चाहिए था। उसकी मांग के मुताबिक मैंने उसे सिखाया था कि कभी पेंसिल भी स्कूल से मत लाना मगर वो कहीं आगे अपराध के रास्ते पर चला गया था। आज उसे जो अंजाम मिला है वो सही है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने बेटे का शव लेने से भी इंकार कर दिया है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में गुलाम शूटर था। उसकी मां ने कहा कि मुझे मेरे बेटे के जाने का दुख है लेकिन गलत काम करने का फल मिलना जरुरी है। उसने गलत काम किया था इसलिए उसका शव नहीं लेंगे। गुलाम को असद अहमद के साथ ही पुलिस ने 13 अप्रैल को मौत के घाट उतार दिया था। दोनों को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया था।

यह भी पढ़ें: बेटे असद के एनकाउंटर पर अतीक अहमद ने तोड़ी चुप्पी, रोते हुए बोला- ‘I am responsible’

इस मामले पर गुलाम के भाई राहिल ने भी अपनी मां के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि महने तो पहले ही कहा था कि हम शव लेने नहीं जाएंगे। हम अपनी बात पर अब भी अटल है। हमारा परिवार सेटल था और सभी लोग अपने काम करते है। उसने इस तरह के काम को क्यों अपनाया ये समझना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते। हम उनका शव लेने नहीं जाएंगे जिसकी जानकारी हमने थानाध्यक्ष को दी है। बता दें कि गुलाम की पत्नी और दो बेटियां थी। मगर उसने अपने परिवार के बारे में नहीं सोचा। गुलाम की मां का कहना है कि लड़के ने हमें सड़क पर लाकर खड़ाकर दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी का उन पर हक है, मैं उसको शव लेने या नहीं लेने के लिए मना नहीं कर सकती।