हम किसी माफिया या डॉन का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं : ओवैसी

एआईएमआईएम चीफ और हैदरबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असद एनकाउंटर पर फिर प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा है कि जो तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए। उमेश पाल, राजू पाल से हमदर्दी है क्योंकि उनकी हत्या की गई। हम हत्या करने वालों का साथ कैसे दे सकते हैं? आप क़ानून के तहत सज़ा दिलाएं। हम किसी माफिया या डॉन का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं।

औवैसी ने कहा कि आप एनकाउंटर से बता रहे हैं कि आपके पास जांच करने का सही तरीका नहीं है। आप यह बता रहे हैं कि आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है। अगर आपके पास यह सब होता तो आप उनको पकड़कर सज़ा दिलाते।

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं। याद रखिए ‘जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा’। आप त्योहर का माहौल बना रहे हैं। महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने उसका एनकाउंटर किया था क्या?

आपको बता दें कि गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर ने मार गिराया था। असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था । इसके अलावा एक शूटर गुलाम को भी यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

यूपी एसटीएफ के मुताबिक माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था । झांसी में यह एकाउंटर हुआ और इनेके पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए है ।

यह भी पढ़ें: बेटे असद के एनकाउंटर पर अतीक अहमद ने तोड़ी चुप्पी, रोते हुए बोला- ‘I am responsible’

असद का एनकाउंटर होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने बजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि बीजेपी महजब के नाम पर एनकाउंटर करती है। कोर्ट और जज किस लिए हैं? अदालतों को बंद कर दो। क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे, नहीं क्योंकि ये मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हैं।