बीजेपी सांसदों की वजह से केंद्र को लगा तगड़ा झटका, तो पीएम मोदी सुनाया सख्त आदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसदों के गैरहाजिर होने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में कामकाज के दौरान अनुपस्थित रहने वाले बीजेपी सांसदों को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा में गत सोमवार की कार्यवाही के दौरान सदन से नदारद रहने वाले बीजेपी सांसदों की उन्होंने सूची भी मांगी है।

बीजेपी सांसदों को लेकर मोदी ने दिए सख्त निर्देश

प्रधानमंत्री ने संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी से कहा है कि जो सदस्य सोमवार को सदन में उपस्थित नहीं थे, उनकी सूची दी जाए।

दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में वित्त मंत्रालय के महत्वपूर्ण विधेयक के समय कई सांसद अनुपस्थित थे। राज्यसभा में अधिकरण सुधार विधेयक, 2021 को पारित कराने के दौरान विपक्ष ने डिविजन की मांग कर दी थी और मतदान कराना पड़ा। हालांकि, विधेयक को सदन ने 44 के मुकाबले 79 मतों से खारिज कर दिया था।

यही कारण है कि राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए गत सोमवार को पार्टी के चीफ व्हिप शिवप्रताप शुक्ला ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया। इस व्हिप में बीजेपी सांसदों को कहा गया कि वे 10 और 11 अगस्त को सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

इससे पहले संसदीय दल की बैठक शुरू होने पर सभी सदस्यों ने ओलंपित पदक विजेताओं के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाई। प्रधानमंत्री ने सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा दें। उन्होंने सदस्यों से कहा कि हमें ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने सदस्यों से कहा कि ऐसी धारणा है कि खिलाड़ी स्कूल में पढ़ाई नहीं करते, लेकिन यह गलत है। मोदी ने बीजेपी सांसदों के अपने क्षेत्र में तंदुरुस्त बेटा-बेटी प्रतियोगिता कराने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: सांप्रदायिक नारेबाजी करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक, बीजेपी नेता सहित छह गिरफ्तार

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोई भी गरीब परिवार आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बिना न रहे, ताकि उन्हें मुफ्त इलाज मिल सके।