सांप्रदायिक नारेबाजी करने वालों पर चला पुलिस का चाबुक, बीजेपी नेता सहित छह गिरफ्तार

जंतर-मंतर पर रविवार आयोजित कार्यक्रम के दौरान धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी के वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय सहित छह लोगों हिरासत में लिया है। हिरासत में अश्वनी उपाध्याय, विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह और दीपक शामिल हैं। इन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

बीजेपी नेता ने कहा- नारेबाजी करने वाले उनके साथ नहीं थे

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते रविवार को बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय द्वारा एक कार्यक्रम जंतर मंतर पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए पुलिस की तरफ से अनुमति नहीं थी। शुरू में यहां 50 लोग इकट्ठा हुए और फिर इनकी संख्या बढ़ती चली गई।

सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान वहां पर कुछ लोगों में एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू कर दी। देर शाम तक इस नारेबाजी का वीडियो वायरल हो गया। हंगामा बढ़ने लगा तो सोमवार को इस प्रकरण को लेकर कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: सांप्रदायिक नारेबाजी पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय की तरफ से भी पुलिस को एक शिकायत दी गई थी। उन्होंने दावा किया कि नारेबाजी करने वाले उनके प्रदर्शन में शामिल नहीं थे। वह उन्हें जानते भी नहीं हैं। पुलिस इस मामले में अश्वनी उपाध्याय सहित छह लोगों से कनॉट प्लेस थाने में पूछताछ कर रही है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि नारेबाजी करने वाले चार आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।