संघर्षविराम के बाद रैली निकाल रहे थे फिलिस्तीन के समर्थक, बम विस्फोट ने मचाई तबाही

इजरायल और हमास के बीच बनी संघर्ष विराम की सहमति का जश्न मनाना कुछ फिलिस्तीन के समर्थकों को भारी पड़ा है। दरअसल, फिलिस्तीन के समर्थक शुरावार को रैली निकाल रहे थे, लेकिन तभी एक जोरदार धमाके से पूरा इलाका कांप उठा। बताया जा रहा है कि इस भीषण बम धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग बुरी तरह से घायल हैं। यह घटना पाकिस्तान की बताई जा रही है।

फिलिस्तीन के समर्थक निकाल रहे थे रैली

मिली जानकारी के अनुसार, बलूचिस्तान प्रान्त के चमन में शहीद साजिद खान रोड पर शुक्रवार को दोपहर कुछ लोग फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाल रहे थे। उसी दौरान वहां एक भीषण बम धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि यह धमाका इतनी तेज था कि  मृतकों के परखच्चे उड़ गए।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, बलूचिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के अमीर मौलाना अब्दुल कादिर लोनी के वाहन को निशाना बनाकर बम धमाका किया गया, मौलाना तो बच गए लेकिन पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: ममता की वजह से छिन गया TMC विधायक का पद, शुरू हुई नए चुनावी जंग की तैयारी

धमाके की सूचना मिलते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया और घटनास्थल को अपने कब्जे में ले लेकर घेराबंदी कर दी, बम निरोधक दस्ते को इलाके में तलाशी अभियान के साथ बुलाया गया है। घायलों और शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईलाज व् पोस्टमार्टम के लिए। ठीक एक महीनें पहले क्वेटा के सेरेना चौक पर भी एक बम धमाका हुआ था जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।