फलस्तीन के समर्थन में माहिरा खान ने खोला मोर्चा, भारत ने एक्ट्रेस पर लगाया था बैन

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष पर तो विराम लग गया है, लेकिन इस मुद्दे पर अब भी गहमागहमी बनी हुई है , इसी क्रम में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिलिस्तीन का फ्लैग शेयर किया है। इसके साथ पोस्ट में लिखा ‘अगर अब भी हम चुप रहे तो हमारे हाथ भी खून से सने हुए हैं’। इसके अलावा ‘फ्री फिलिस्तीन’ हैशटैग कर सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ दी है। माहिरा खान के इस पोस्ट पर लोगों ने लिखा ‘शुक्र है हमारे लोगों को याद आई’ तो एक ने लिखा ‘थोड़ा लेट है लेकिन ठीक है’। माहिरा खान अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं। इन दिनों फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठा रही हैं।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जैसे हालात में खून खराबे से बेहद आहत माहिरा ने कराची में हुए एक प्रोटेस्ट में भी हिस्सा लिया था। इसके पहले पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी ने रॉयल्टी की मांग को लेकर एक मुहिम शुरू की थी। इस मुहिम में भी माहिरा खान ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। माहिरा खान पाकिस्तान की एक फेमस एक्ट्रेस हैं। माहिरा ने बॉलीवुड में भी काम किया है। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से माहिरा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट बन गया तृणमूल नेताओं की आजादी में रोड़ा, एक फैसले से दिया तगड़ा झटका

खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को इंडिया में भी पसंद किया जाता है। अपनी शानदार एक्टिंग से भारतीय दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। हालांकि रईस के बाद कभी काम नहीं किया। उरी हमलों के बाद देश में पाकिस्तानी आर्टिस्टों के आने पर बैन लग गया था। जिससे किसी भी भारतीय फिल्म या शो का हिस्सा नहीं बनीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के एक्सपीरिएंस शेयर कर बताया था कि ‘उन्हें कई इंडियन वेब सीरीज में काम करने का ऑफर मिला लेकिन डर की वजह से नहीं किया।