ममता की वजह से छिन गया TMC विधायक का पद, शुरू हुई नए चुनावी जंग की तैयारी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव ख़त्म हुए हैं। इसी महीने दो चुनावी नतीजे भी घोषित किये गए थे। इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर जीत का परचम लहराते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है और पार्टी मुखिया ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी है। हालांकि, बंगाल में एक बार फिर चुनावी बिगुल सुनाई देने लगा है।

ममता बनर्जी के लिए खाली की गई पारंपरिक सीट

दरअसल, इस चुनाव में ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट भवानीपुर से चुनाव जीतने वाले विधायक शोभनदेव चट्टोपाध्याय अब अपने पद से इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। ऐसे में ममता बनर्जी इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में ताल ठोकती नजर आ सकती हैं।

आपको बता दें कि बंगाल में हुए विगत विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर छोड़कर शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी थी। हालांकि, यहां ममता बनर्जी को हार का मुंह देखना पड़ा था। भले ही ममता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, लेकिन वह किसी भी सीट की विधायक नहीं है। इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं।  

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश की वजह से आरोपियों ने इशहाक को दौड़ाकर मारी गोलियां, पत्नी घायल

सूत्रो की मानें तो शोभनदेव चट्टोपाध्याय को टीएमसी राज्यसभा भेज सकती है। मालूम हो कि इस विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत हासिल कर तीसरी बार सत्ता हासिल की है।