भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद छह हफ्तों का आराम मिलेगा। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सुनील गावस्कर ने इसी सीरीज में एक स्टार बल्लेबाज के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है।
वनडे और टी20 फॉर्मेट में छाप छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने बीते कुछ समय में टेस्ट फॉर्मेट में भी बतौर सलामी बल्लेबाज खुद को साबित किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस सीरीज में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर भविष्यवाणी की है। गावस्कर का मानना है कि जिस तरह रोहित खेल रहे हैं वह इंग्लैंड में शतकों की लाइन लगा सकते हैं।
भारतीय टीम फिलहाल 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। रोहित शर्मा का इस टेस्ट मुकाबले में खेलना तय है। इस टेस्ट मुकाबले के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। रोहित का रोल टीम के लिए यहां भी काफी अहम होने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया लगभग छह सप्ताह का आराम होगा।
रोहित के खेल को लेकर गावस्कर ने की बात
क्रिकेट एनालिस्ट पॉडकास्ट पर बात करते हुए गावस्कर ने बताया कि रोहित को पिच पर सेट में होने में थोड़ा समय लगता है। उन्होंने कहा, ‘रोहित के मामले में पहले दो-तीन ओवरर्स महत्वपूर्ण होते हैं। इन ओवर्स के दौरान उनका फ्रंट फुट गेंद की पिच तक नहीं पहुंचता है। पर जब समय बीतने के बाद उनका फ्रंट फुट गेंद की पिच तक पहुंचने लगता है तो वह बेहतरीन लय में नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए थे, लेकिन जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों को खेल रहे थे वह लाजवाब था। वह गेंदबाज 90 माइल प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन रोहित जिस तरह से खेल रहे थे लग रहा था कि वह 40 माइल प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंक रहे हैं। उनके पास खेलने का बहुत समय रहता है।’
यह भी पढ़ें:स्वरा भास्कर को लेकर खौल उठा जावेद अख्तर का खून, करने लगे आरोपियों की वकालत
गावस्कर ने की भविष्यवाणी
गावस्कर का मानना है कि इंग्लैंड की जमीन पर इस रोहित पर तीन-चार शतक लगाकर ही वापस आएंगे। गावस्कर ने कहा है, ‘उसकी बात यह है कि वह हर समय आक्रमण करना चाहता है। इसलिए कभी-कभी, शॉट चयन वह होता है जहां वह आउट हो जाता है, लेकिन अगर वह सही हो जाता है, तो वह इस पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में तीन शतक बना सकता है।’ रोहित शर्मा काफी लय में नजर आ रहे हैं और वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने सबसे पहले एक हजार रन टूर्नामेंट में भारत के लिए पूरे किए थे।