होमवर्क न करने पर बच्ची को दी ऐसी सजा, VEDIO देख छलक उठे आंसू

आप कभी स्कूल में होमवर्क नहीं करके गए ऐसा तो बचपन में सबके साथ हुआ होगा , तो ज़्यादा से ज़्यादा स्कूल टीचर ने कितनी सज़ा दी होगी? शायद क्लास से बाहर कर दिया जाता होगा। या तो सज़ा के तौर पर टेबल पर खड़े किए गए होंगे। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि होमवर्क करने पर ऐसी सज़ा मिल सकती है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो देखकर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे की अपनी कोख से जन्म देने वाली मां अपनी ही मासूम बच्ची को ऐसी सज़ा दे सकती है।

दरअसल, भीषण गर्मी में एक बच्ची सिकड़ियों के शिकंजे में कसी हुई है। गर्मी से व्याकुल बच्ची, उसी मां के लिए कराह रही है, जिस मां ने उसे ये सज़ा दी है। वीडियो में आपने देखा होगा कि, बच्ची तप रही छत से ख़ुद को बचाने के लिए धीरे धीरे खिसकने का प्रयास कर रही है।

बता दें, मासूम बच्ची का कुसूर केवल इतना सा था कि, उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था। इस बात से नाराज़ उसकी मां ने बच्ची को तपती दोपहर में हाथ-पैर बांधकर पक्की छत पर लिटा दिया। जून की भीषण गर्मी से बच्ची सुलगती हुई छत पर तड़पती रही। वह चीखती रही वो मां से दोबारा ऐसा गुनाह न करने की वादा भी कर रही है, लेकिन मां का दिल एक बार फिर भी नहीं पसीजा।

पैगंबर साहब पर टिप्पणी के विवाद के बीच ईरान के विदेश मंत्री से मिले पीएम मोदी, कही ये बड़ी बात

ये वीडियो दिल्ली के तूकमीर पुर गली नंबर 2 का है… वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बच्ची के घर पर दस्तक दी… तो परिजनों ने बताया कि बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था। इसलिए हमने उसे 5-7 मिनट के लिए हाथ-पैर रस्सी से बांधकर छत पर लिटा दिया था, जिससे वह अपना होमवर्क रोज समय से करे, हालांकी मामले में दिल्ली के खजूरी खास पुलिस थाने में जूवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।