संदिग्ध हालत में मिला छात्रा का शव, सहपाठियों ने घेर लिया अस्पताल

बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत चिउटहां थाना ओपी के कदमहवा छोपी टोला की रहने वाली एक आदिवासी छात्रा का शव संदिग्ध हालात में गुरुवार को प्रतापपुर नहर के पास मिला। उसकी हत्या की आशंका पर सहपाठी छात्राओं ने अनुमंडल अस्पताल का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्राओं ने बगहा-बेतिया राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या (एनएच) -727 पर घंटों तक जाम लगाकर आवागमन ठप कर दिया।

छात्रा का शव गाँव से दो किलोमीटर दूर मिला

पुलिस ने आरोपित को पकड़ने और पुलिस कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की है। बेतिया और आसपास के इलाकों की पुलिस टीम बगहा और चिउटाहां थाना इलाके में कैम्प कर रही है। पुलिस के मुताबकि छात्रा की पहचान ममता कुमारी (20) के रूप में हुई है। प्रतापपुर गांव से लगी त्रिवेणी नहर में गुरुवार को ग्रामीणों ने लड़की का शव देखा और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के जरिए उसकी शिनाख्त की। जिस गांव से शव मिला है वह लड़की के गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले आई।

इस बीच सूचना पाकर छात्रा के परिजन और उसकी सहपाठी छात्राएं अनुमंडल अस्पताल पहुंच गईं और घेराव किया। आक्रोशित छात्राओं ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और प्रदर्शन करने लगी। साथ ही बगहा-बेतिया राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या (एनएच) -727 पर घंटों तक जाम लगाकर आवागमन ठप कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव को भी उग्र छात्राओं ने घेर लिए। पुलिस ने एसपी को किसी तरह भीड़ से निकालकर बगहा थाना तक पैदल लेकर गई।

उल्लेखनीय है कि चिउटाहा थाना इलाके के कदमहवा छोपी टोला निवासी ममता 14 मार्च को सिपाही बहाली की परीक्षा देने बेतिया गई थी। देर शाम वह ऑटो से बेतिया से बगहा लौट रही थी। शाम 7:30 बजे बड़े भाई ने कॉल किया तो उसने बताया कि मर्यादपुर नहर इलाके तक पहुंची है और अब ऑटो में अकेली है। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। देर रात तक भी जब वह घर नहीं पहुंची तो अगले दिन परिजनों ने चिउटहा थाना में सनहा दर्ज कराया। लड़की के गायब होने के पीछे परिजनों ने ऑटो चालक पर संदेह जताया था।

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने किया नई वाहन कबाड़ नीति का ऐलान, कई लोगों को होगा फ़ायदा

इस बीच लड़की की पूरी जानकारी उसकी तस्वीर समेत इलाके में फैलाई गई। सोशल मीडिया के माध्यम से इसे वायरल किया गया। गुरुवार की सुबह प्रतापपुर गांव से लगी त्रिवेणी नहर में एक लड़की का शव मिलने परग्रामीणों ने उसे निकाला और सोशल मीडिया पर वायरल उसी लेटर से शव की पहचान की।