बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी के हुए रामायण के राम, बढेंगी ममता की मुश्किलें

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगातार मजबूत हो रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक नई ताकत मिल गई है। बीजेपी अपनी इस नई ताकत का इस्तेमाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कर सकता है। दरअसल, टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बंगाल चुनाव से पहले टीवी के राम बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।

राम की भूमिका निभा चुके हैं गोविल

गुरूवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी और महासचिव अरुण सिंह ने रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले गोविल को सदस्यता की पर्ची और अंगवस्त्र देकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया।

इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि गोविल के बीजेपी में आने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। वहीं, बीजेपी महासचिव ने कहा कि गोविल की लोकप्रियता घर-घर में है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की नीति और रीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध हालत में मिला छात्रा का शव, सहपाठियों ने घेर लिया अस्पताल

टीवी के राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी उन्हें जो दायित्व देगी उसे वह निभाएंगे।