सरकार की कर्मचारी नीति के विरोध में सड़क पर उतरेगें कर्मचारी शिक्षक

लखनऊ: पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, कैसलेस चिकित्सा सुविधा, वेतन विसंगतियां और रोके गए भत्तों की बहाली को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारियों/शिक्षकों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में एक स्वर से सरकार को घेरा और सरकार को कर्मचारी शिक्षक विरोधी बताते हुए वृहद आन्दोलन पर जोर दिया। बैठक में तय किया गया कि आगामी प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में आन्दोलन का स्वरूप घोषित कर दिया जाएगा। इस बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने किया। इस बैठक के दौरान उ.प्र. हेल्थ मिनिस्ट्रीरियल कर्मचारी संघ ने इं. हरिकिशोर तिवारी पर अपना विश्वास जताते हुए परिषद की सम्बद्धता ली।

सरकार के खिलाफ जमकर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ही कर्मचारियों की कैसलेस चिकित्सा सुविधा को पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैसलेस चिकित्सा सुविधा का नाम देते हुए सभी कर्मचारियों का सरकार द्वारा गठित एजेंसी के माध्यम से परिचय पत्र निर्गत करने का काम शुरू किया गया था। परन्तु कुछ ही दिनों में यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ठण्डे बस्ते में डाल दी गई। इसके कारण कर्मचारी समाज काफी नाराज है।

उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए विगत दिनों जब राज्य  कर्मचारी संयुक्त परिषद और पेंशन बहाली मंच द्वारा प्रान्तीय स्तर पर आन्दोलन, वृहद रैली और हड़ताल तक की गई तो सरकार ने तत्काल समझौता करते हुए आश्वासन दिया लेकिन कुछ ही समय बाद सरकार मौन हो गई। सरकार के इस रवैये से सरकार और संगठनों के बीच विश्वास में कमी आई है। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जनपद स्तर से एक बड़े आन्दोलन की शुरूआत करते हुए विधानसभा घेराव और हड़ताल जैसे कार्यक्रम घोषित किये जाएगे।

इस दौरान उ.प्र. हेल्थ मिनिस्ट्रीरियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि उनका संगठन क्योकि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जुड़ा संगठन है इसके परिषद में शामिल होने से परिषद को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: टोपी ने गर्म की यूपी की सियासत, अखिलेश और सीएम योगी में छिड़ी तीखी बहस

बैठक में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंध्के महासचिव इं. जी.एन. सिंह, चकबंदी कर्मचारी संघ अध्यक्ष सरनाम सिंह, श्रम विभाग कर्मचारी संघ महामंत्री डी.एन. दीक्षित, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष गंगेश शुक्ला, उद्यान से अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव और सुभाष चन्द्र तिवारी, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष इं. एन.डी.द्धिवेदी, निर्वतमान उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, सिंचाई संघ के महामंत्री विनोद पाण्डेय, ट्युबबेल टेक्नीशियन एसो.महामंत्री आनंद सिंह,विशिष्ट बीटीसी संघ महामंत्री सुभाष कनौजिया, रा. औद्योगिक प्रशिक्षण संघ के महामंत्री रजनीश अरोरा, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील भड़ाना, आईटीआई प्राविधिक कर्म. संघ के महामंत्री बृजेन्द्र मिश्र के अलावा कई सम्बंध संगठन के प्रान्तीय पदाधिकारियों के अलावा संजीव गुप्ता, अमिता त्रिपाठी, भूपेश अवस्थी, डा. नरेश कुमार, आदि ने सम्बोधित किया।