समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की तबीयत फिर से बिगड़ गई है, जिस वजह से उन्हें तुरंत दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच कर रही। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रात तीन बजे के करीब अजाम खान की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में उनको तुरंत दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया। अभी वो सर्जरी डिपार्टमेंट में हैं। वहां डॉक्टरों का एक पैनल उनकी जांच कर रहा।
मामले में उनके एक करीबी ने बताया कि आजम को पिछले साल सितंबर में हार्ट अटैक आया था, जिस पर उनके दिल का ऑपरेशन हुआ। साथ ही हार्ट में एक स्टंट डाला गया। इसके अलावा उनको हार्निया और गैंरीन की भी समस्या है। आजम खान रविवार शाम रोज इफ्तार कर रहे थे, तभी उनको कुछ दिक्कत हुई। पहले तो उन्होंने घर पर ही आराम किया, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल शिफ्ट करवा दिया गया। अभी उनकी हालत स्थिर है।
पिछले साल गई थी विधायकी
आपको बता दें आजम खान यूपी विधानसभा के सदस्य थे, लेकिन पिछले साल भड़काऊ भाषण मामले में उनको तीन साल की सजा हो गई। ऐसे में नियम के तहत विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी। इसके बाद वहां पर उपचुनाव करवाए गए, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में राहुल ने कांग्रेस के लिए मांगी 150 सीटें,बोले- ताकि भ्रष्ट भाजपा द्वारा बहुमत “चुरा” न लिया जाए
कोरोना काल में हालत हो गई थी खराब
साल 2021 में जब कोरोना की दूसरी लहर आई, तो आजम खान सीतापुर जेल में बंद थे। वहां पर वो कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। आनन-फानन में उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां पर वो कई दिनों तक आईसीयू में रहे। हालांकि बाद में डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और वो पूरी तरह से ठीक हो गए।