सपा कार्यालय में बैठकों का दौर लगातार जारी है. कभी सेक्टर प्रभारियों की बैठक तो कभी लोकसभा चुनाव के प्रभारियों की बैठक. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर खास ध्यान दे रही है.ऐसा पहली बार हो रहा है जब समाजवादी पार्टी बूथ स्तर पर खुद को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है.

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के लिहाज से बैठक काफी अहम
आज की बैठक में अखिलेश यादव, मुख्य सचेतक मनोज पांडे और काजल निषाद, अंबेडकर नगर से लाल जी वर्मा और राम अचल राजभर, प्रतापगढ़ के लोकसभा प्रभारी इंद्रजीत सरोज, अयोध्या से पूर्व मंत्री पवन पांडे, सहारनपुर से विधायक आशु मलिक और सपा के सभी बड़े पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर अखिलेश यादव खास फोकस रहे है . बैठक में वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन को लेकर हो रही है चर्चा. सपा कार्यालय में कल सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई थी और आज लोकसभा प्रभारियों की बैठक चल रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लव जिहाद को लेकर माहौल गरमाया, हिंदू और मुस्लिम दोनों ही संगठनों ने किया ये ऐलान
अखिलेश यादव ने लगाए थे आरोप
विधानसभा चुनाव 2022 और नगर निकाय के चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाए गए थे. अब लोकसभा चुनाव 2024 में वोटर लिस्ट को लेकर दिक्कत ना आए इसलिए अखिलेश यादव बैठक के जरिए वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine