पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच सिद्धू ने दिया बड़ा बयान, लोगों को दिया ख़ास सन्देश

बीते मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही मुसीबतों के बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब सिद्धू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने वीडियो सन्देश जारी किया है। इस वीडियो सन्देश में सिद्धू ने कहा है कि वह अपने मुद्दों से समझौता नहीं कर सकते हैं। वे हक़ और सच की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

सिद्धू ने कहा- मेरी लड़ाई मुद्दों की है

इस वीडियो सन्देश में नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि प्यारे पंजाबियों, 17 वर्षों का सियासी सफर एक मकसद के साथ किया है। पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करना और मुद्दों की सियासत करना। यही मेरा धर्म था और यही मेरा फर्ज है, मैंने कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं लड़ी है। मेरी लड़ाई मुद्दों की है, पंजाब का अपना एक एजेंडा है। इस एजेंडे के साथ मैं अपने हक-सच की जंग लड़ता रहा हूं, इसके लिए कोई समझौता है ही नहीं है।

सिद्धू ने कहा कि मेरे पिता ने एक ही बात सिखाई है, जहां भी मुश्किल खड़ी हो तो सत्य की लड़ाई लड़ो। जब भी मैं देखता हूं कि सत्य के साथ समझौता हो रहा है, जब मैं देखता हूं कि जिन्होंने कुछ समय पहले बादल सरकार को क्लीन चिट दी, बच्चों पर गोलियां चलाई, उन्हें ही न्याय की जिम्मेदारी दी थी। जिन्होंने खुलकर जमानत दी है, वो एडवोकेट जनरल हैं।

यह भी पढ़ें: विश्व हृदय दिवस: कोरोना से उबरने के महीनों बाद भी दिल की धड़कन हो तेज तो हो जाएँ सचेत

अपने वीडियो संदेश में सिद्धू ने कहा कि मैं ना ही आलाकमान को गुमराह कर सकता हूं और ना ही गुमराह होने दे सकता हूं। पंजाब की जनता के लिए मैं किसी भी चीज़ की कुर्बानी दे दूंगा, मगर अपने सिद्धातों पर लड़ूंगा। दागी नेता, दागी अफसरों की वापसी कर वही सिस्टम खड़ा नहीं किया जा सकता है। वीडियो के आखिर में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने शायराना अंदाज़ में कहा कि ‘उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिंदा नज़र आना जरूरी है।