सपा में शामिल होते ही सुर्ख़ियों में आए सिधौली विधायक हरगोविंद भार्गव, सपा के युवा कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीते दिन बसपा के छह और बीजेपी के एक विधायक ने सपा की सदस्यता लेकर अखिलेश यादव को बड़ी मजबूती दी थी। हालांकि, इन विधायकों में शामिल सीतापुर के सिधौली विधायक हरगोविंद भार्गव अब सपा के लिए ही मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं।

सिधौली विधायक ने सपा कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़

दरअसल, बीते दिन सपा की सदस्यता लेने के ठीक बाद सिधौली विधायक हरगोविंद ने सपा के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया है, जिसकी वजह से पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है।

सुधीर रावत समाजवादी नाम के एक फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की गई है। इस वीडियो में एक युवक खुद को समाजवादी पार्टी का सक्रीय सदस्य बताते हुए कहता नजर आ रहा है कि वर वर्ष 2011 से अभी तक समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम कर रहा है। इस युवक ने विधायक हरगोविंद भार्गव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने छोटी सी बात पर उसे सभी कार्यकर्ताओं के सामने बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ दिया।

अपना नाम सुनील यादव बताने वाले इस युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि माननीय विधायक जी बिना सदस्यता लिए फोटो मांग रहे थे। चूंकि मैंने उन्हें फोटो देने से इनकार कर दिया। इस वजह से उन्होंने सदस्यता लेने के बाद भरी में एक यादव लड़के को बेइज्जत करने का काम हरगोविंद भार्गव ने किया है। युवक ने दावा किया है कि विधायक ने इस कृत्य से सिर्फ सिधौली का यादव समाज नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का यादव समाज नाराज हो गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले बीएसपी-बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, बढ़ गई सपा की ताकत

सपा के इस युवा कार्यकर्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सपा में शामिल हुए विधायक हरगोविंद भार्गव ने उससे कहा कि एक फोटो दे देना टी तुम्हारी होर्डिंग में फोटो लगवा देंगे तो इस युवा कार्यकर्ता ने कहा पहले सदस्यता तो ले लीजिये। जबतक आप सदस्यता नहीं लेंगे तबतक मैं आपको फोटो नहीं दे सकता।

युवा ने बताया कि इसके बाद जब बीते शनिवार को विधायक ने सदस्यता ले ली तो इस युवक ने साथ में फोटो खिंचवाने की बात कही, लेकिन इस बात से नाराज होकर विधायक ने सपा कार्यालय के सामने ही भरी सभा में इस कार्यकर्ता के थप्पड़ जड़ दिया।