योगी के बाद अब शिवराज सरकार ने भी तांडव का कसा शिकंजा, लिया बड़ा फैसला

सैफ अली खान अभिनीत अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दरअसल, बीते दिनों जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तांडव को लेकर मचे बवाल को संज्ञान में लेते हुए सख्त फैसला लिया था। वहीँ अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी एक्शन के मूड में नजर आ रही है।

तांडव को लेकर एमपी के गृहमंत्री ने दिया यह बयान

दरअसल, मध्य प्रदेश में भी वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं पर केस दर्ज कराया जाएगा। राज्य सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह की वेब सीरीज बनाकर हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि OTT पर जारी तांडव में जिस प्रकार से हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है, विपक्षियों को जवाब देना चाहिए कि आखिर किसी दूसरे धर्म के संबंध में फिल्मकार इस प्रकार की टिप्पणी या फिल्मांकन क्यों नहीं करते हैं। यह विशुद्ध तुष्टीकरण की नीति है, हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर केस रजिस्टर करेगी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश में तांडव वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। लखनऊ के हजरतगंज थाने के बाद अब ग्रेटर नोएडा के राबूपुरा थाने में तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर और डिंपल कपाड़िया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।

लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

अली अब्बास जफर के निर्देशन वाली तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया, सैफ अली खान, गौहर खान, जीशान अयूब, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे नजर आए हैं। 9 एपिसोड वाली इस सीरीज में एक तरफ दिल्ली की सत्ता की राजनीति दिखाई गई है तो उसके समानांतर यूनिवर्सिटी पॉलिटिक्स को भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अपना आपा खो बैठी ममता बनर्जी, दे डाली बड़ी धमकी

दरअसल तांडव वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में एक्टर जीशान अयूब भगवान शिव के कैरेक्टर में दिखते हैं। यह यूनिवर्सिटी के थिएटर का एक सीन है, जिसमें मंच संचालक उनसे पूछता है कि भोलेनाथ कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स तो लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर जीशान अयूब कहते हैं, क्या करूं अपनी प्रोफाइल पिक चेंज कर दूं। इस पर मंच संचालक कहता है कि इससे कुछ नहीं होगा। आप कुछ अलग करिए।

हालांकि, इस पूरी सीरीज पर जारी विवाद के बीच तांडव के निर्माताओं ने अपनी ओर से माफी मांग ली है और कहा है कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो वो क्षमा चाहते हैं।