अफगान मामले पर मोदी सरकार ने विपक्ष को दी बड़ी जानकारी, शिवसेना सांसद ने दागे तीखे सवाल

अफगानिस्तान पर हुए तालिबान के कब्जे के बाद भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगी है। इसी जद्दोजहद के बीच नरेन्द्र मोदी सरकार ने गुरूवार को अफगानिस्तान मामले की जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जहां विपक्ष के नताओं ने कई तीखे सवाल किये। वहीं मोदी सरकार ने कई बड़ी जानकारियां भी दी।

मोदी सरकार ने ताजा हालात की दी जानकारी

मोदी सरकार की अगुवाई करते हुए इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों के नेताओं को ताजा हालात और भारतीयों के बारे में बताया।

इस बैठक के दौरान शिवसेना सांसद गजानंद कीर्तिकर ने मोदी सरकार से कई तीखे सवाल किये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार कितने लोगों को निकाल रही है, क्या किसी भारतीय को नुकसान हुआ, इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।

इतना ही नहीं, शिवसेना सांसद ने सवाल किया कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना जो हथियार छोड़कर गई है, अगर उसपर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया तो सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही हैं इसके बारे में सरकार को बताना चाहिए। शिवसेना ने साथ ही ये भी कहा है कि अफगानिस्तान से जो सिख और हिन्दू भारत आए हैं, उन्हें नागरिकता मिलनी चाहिए। हमने पहले भी नागरिकता संशोधन एक्ट का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति आगमन को लेकर शुरू हुई तैयारियां, प्रशासनिक अमला सतर्क और सावधान

इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टी आर बालू, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल सहित कुछ अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर विदेश मंत्रालय ने सभी दलों की बैठक बुलाई थी।