पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर शिवसेना ने दिया बड़ा बयान, जमकर की तारीफ़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को बीजेपी द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी को मिलने वाली जन्मदिन की शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ अघाड़ी गठबंधन की घटक शिवसेना ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की है।

जन्मदिन के मौके पर संजय राउत को याद आये अटल बिहारी बाजपेयी

पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को राजनीतिक स्थिरता मिली है। इससे पहले भी भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन उनकी सरकार गठबंधन की सरकार थी। नरेंद्र मोदी ने अपने बल पर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार स्थापित की है। संजय राऊत ने इन शब्दों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की है।

संजय राऊत ने शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि देश में आज नरेंद्र मोदी की ऊंचाई का कोई नेता नहीं है। उनके नेतृत्व में देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। अटल जी के बाद देश को सक्षम नेतृत्व मिला है और देश प्रगति कर रहा है। नरेंद्र मोदी खुद बहुत ही अच्छे इंसान हैं और उनसे देश को बहुत आशा अपेक्षाएं हैं। आज शाम को प्रधानमंत्री देश को अपने जन्मदिन पर कुछ न कुछ जरूर देने वाले हैं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से फोन पर बात कर उन्हें मेरे व मेरे परिवार तथा शिवसेना की ओर से शुभकामना दी है।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा निरोगी रहें और उन्हें लंबी उम्र प्राप्त हो। अजीत पवार ने कहा कि भारत जैसे देश का प्रधानमंत्री बनने का उन्हें दूसरी बार मौका मिला है। उनके नेतृत्व में देश की एकता, अखंडता, लोकशाही व्यवस्था अबाधित बनी रहे। देश में महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना जैसा संकट, आर्थिक, सामाजिक संकट पर मात करते हुए देश को विकास मार्ग पर ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने आतंकियों को दिया बड़ा झटका, हथियारों के बड़े जखीरे का किया पर्दाफ़ाश

भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन आज से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इन 21 दिनों में गरीब व जरूरतमंद लोगों को 14 करोड़ रुपये का राशन बांटा जाएगा। साथ ही भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री को 5 करोड़ थैंक्यू मोदीजी के पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री ने 71 वें जन्मदिन पर भाजपा की ओर से 71 स्थानों पर साफ सफाई सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।