SCO बैठक: पीएम मोदी के बाद इमरान खान ने भी उठाया अफगानिस्तान का मुद्दा, अलापा तालिबानी सुर

ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भारत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया। हालांकि, एक तरफ जहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की, वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबान के समर्थन में आवाज उठाई। अपने संबोधन में इमरान खान ने तालिबानी निजाम के लिए मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि पिछली अफगानिस्तान सरकार भी 75 फीसदी अंतरराष्ट्रीय मदद पर निर्भर थी। यह समय अफगानिस्तान को अलग छोड़ने का नहीं है।

इमरान खान ने खुद को बताया प्रायोजित आतंकवाद का शिकार

एससीओ शिखर सम्मेलन में इमरान खान ने अपने भाषण में पाकिस्तान को सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का शिकार बताया। साथ ही सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय लंबित विवादों का निपटारा न होने को भी शांति के लिए समस्या बताया।

इमरान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सम्मेलन को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रमों का उल्लेख किया और कहा कि संगठन के सदस्य देशों को ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी को क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए कहा कि इन समस्याओं के मूल में कट्टरपंथी विचारधारा है।]

यह भी पढ़ें: ‘अब्बा जान’ और ‘चचा जान’ के बाद अब ‘भाई जान’ की बारी, योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि एससीओ की 20वीं वर्षगांठ इस संस्था के भविष्य के बारे में सोचने के लिए भी उपयुक्त अवसर है। मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित हैं और इन समस्याओं का मूल कारण बढ़ती कट्टरता है। अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इस चुनौती को और स्पष्ट कर दिया है।