‘आप’ के बढ़ते कदम देख गुजरात में बीजेपी की उड़ी नींद,राघव चड्ढा की ललकार

2022 में गुजरात में किसकी सरकार बनेगी। क्या बीजेपी के विजय रथ को कोई और दल रोक नहीं पाएगा। या गुजरात की जनता बीजेपी से इतर किसी और विकल्प के तलाश में है। पंजाब में विजय हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर गुजरात पर है। करीब करीब हर हफ्ते आप का कोई शीर्ष नेता गुजरात के दौरे पर होता है। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में हैं तो आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान प्रभारी राघव चड्ढा ने शायरी के जरिए दिया। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सत्ता बदलने की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस और बीजेपी शासन के दौरान जो खामियां जड़ जमा चुकी हैं उन्हें बदलने के लिए आए हैं।

शायरी के जरिए निशाने पर बीजेपी

राघव चड्ढा ने शायरी के जरिए अपने और पार्टी के इरादों को कुछ इस तरह व्यक्त किया।’हम अपने खून से लिखें कहानी ऐ वतन मेरे करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे’ गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख भाजपा की नींद उड़ गई है. हम भगत सिंह के अनुयायी हैं – ना तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं ना फांसी के फंदे से. इंकलाब ज़िंदाबाद

चंडीगढ़ के बाद कानपुर के इस हॉस्टल में बनाया गया नहाती हुई लड़कियों का वीडियो, एक गिरफ्तार

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कही थी खास बात

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ़्तार करेंगे। किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी ये लोग बना रहे हैं। लेकिन बीजेपी की कोशिश को जनता समझ रही है और समय आने पर जवाब जरूर देगी। जिस तरह से पंजाब की जनता ने कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी को नकार दिया ठीक वैसे ही गुजरात की जनता भी बीजेपी को और कांग्रेस को नकार देगी।