सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से लिया सुकमा मुठभेड़ का बदला, ढेर किए कई नक्सली

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने निकले सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है। उस पर एक लाख का इनाम था।

पिछले दिनों नक्सली हमले में जवानों की 22 जवानों की मौत के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। डीआरजी और केंद्रीय सुरक्षाबलों की टीम को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जंगलों में रवाना किया गया है।

सुरक्षाबल दंतेवाड़ा के गादम और जंगमपाल के जंगलों में सर्च अभियान चला रहे थे इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया। दोनों तरफ से गोलियों चलने लगीं जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।

कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों को एक नक्सली का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान वेट्टी हूंगा के तौर पर हुई है जिसके ऊपर एक लाख का इनाम था।

बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने बताया “दंतेवाड़ा के गादम और जंगलपाल गांव के बीच के जंगलों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ फायरिंग में एक लाख का इनामी नक्सली मारा गया है। उसके पास से एक 8 एमएम की पिस्टल, एक देसी कट्टा, 2 किलोग्राम आईईडी और अन्य सामान बरामद हुआ है।”

पिछले हफ्ते हुई थी बड़ी मुठभेड़

पिछले सप्ताह नक्सलियों के खिलाफ अभियान सुरक्षाबलों के जवान बड़ी संख्या में जंगलों में गए थे। जवानों को नक्सली कमांडर हिड़मा के इलाके में होने की खबर मिली थी लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान हिड़मा नहीं मिला। जवान जब वापसी कर रहे थे इसी समय नक्सलियों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया था जिसमें 22 जवान शहीद हुए थे और 32 घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते मोदी सरकार का बड़ा फैसला, लगाई रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 12 नक्सली भी मारे गए थे। इस बीच नक्सिलयों ने सीआरपीएफ के एक जवान को बंधक बना लिया था। बाद में मध्यस्थों के जरिए हुई बातचीत के बाद 5 दिन बाद नक्सलियों ने इसी गुरुवार को जवान को रिहा किया था।