साक्षी मलिक ने बताई सच्चाई… नहीं ली नाबालिग ने FIR वापस और न ही पहलवान धरने से हटे

प्रदर्शनकारी पहलवान यौन शोषण के आरोप में WFI के चेयरमैन रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। इसे लेकर पहलवान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले खबर आई थी कि नाबालिग महिला पहलवान अपने बयान से पलट गई है। उसने बृजभूषण पर लगाए अपने आरोपों को वापस ले लिया है। वहीं पहलवानों ने धरना वापिस ले लिया है। साक्षी मलिक ने इस बात की पुष्टि की है उन्होंने ऐक चैनल से बात करते हुए बताया कि जिस नाबालिग ने खिलाफ FIR की है वो अपने बयान से वापिस नहीं पलटी है। उसने एफआईआर वापस नहीं ली है।

इसके अलावा साक्षी मालिक ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले अमित शाह से भी मुलाकात की थी। हालांकि उन्होंने बातचीत में अमित शाह से हुई बातचीत के बारे में कुछ खास नहीं बताया। उन्होंने ये बताया कि जिस नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की FIR दर्ज की है उसने अभी तक वापिस नहीं ली है। इसके अलावा न ही पहलवानों ने वापस लिया है।

यह भी पढ़ें: क्या बाबा बागेश्वर को पहले ही मिल गए थे ट्रेन हादसे के संकेत? इशारों में किया बड़ा दावा

FIR में महिला पहलवान ने क्या कहा था

बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 केस दर्ज हुए है। जिनमें एक केस नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। एक नाबालिग पहलवान ने कई बार बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।एफआईआर में पहलवान ने कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह ने उसे अपने तरफ खींचा और उसके कंधे को जोर से दबाया। फिर जानबूझकर उसके अपना हाथ उसके कंधे से नीचे खिसका लिया। उसके शरीर पर भी हाथ फेरा। फिर नाभी पर हाथ फेरते हुए कहा कि तू मेरे को स्पोर्ट कर मैं तेरे को स्पोर्ट करुंगा, बस मेरे साथ टच में रहना।