साक्षी महाराज ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- हमारे धैर्य की परीक्षा न ली जाए

अपने विवादित बयानों की वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाले उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर अपनी टिप्पणी से राजनीतिक गलियारों की हलचल तेज हो गई है। दरअसल, साक्षी महाराज ने इस बार कहा कि जनसंख्या अनुपात के हिसाब से क्षेत्र में कब्रिस्तान और शमशान होने चाहिये।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा- न ली जाए धर्य की परीक्षा

यह विवादित बयान साक्षी महाराज ने बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान दिया। फतेहपुर चैरासी ब्लाक क्षेत्र में आयोजित इस नुक्कड सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि अगर किसी गांव में एक भी मुसलमान होता है तो कब्रिस्तान बहुत बड़ा होता है। वहीं आप लोग खेत की मेड या गंगा के किनारे दाह संस्कार करते हैं। क्या यह घोर अन्याय नही है।

नुक्कड़ सभा में मौजूद लोगों ने जब मजबूरी होने की बात कही तो सांसद साक्षी महराज ने कहा कि मजबूरी कुछ भी नहीं है बस, हमारे धैर्य, शालीनता की परीक्षा न ली जाए।]

यह भी पढ़ें- सोनिया पर मुख्तार का पलटवार- कांग्रेस वेंटिलेटर लेकिन उसका अहंकार एक्सीलेटर पर

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उदाहरण पेश करते हुए कहा कि  हम लोग क्या से क्या कर सकते है। उन्होंने कहा कि जब चप्पे चप्पे पर पुलिस थी, लखनऊ में कोई घुस नहीं सकता था, अमर शहीद गुलाब सिंह को तब किसने बुद्धि दी होगी वह तो पढे लिखे भी नहीं थे, उस दौर में उन्होंने चुपचाप जाकर लखनऊ में झण्डा फहराया था।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही साक्षी महराज ने बांगरमऊ से पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषणा को लेकर भी सवाल उठाया था।