यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में भगवा का वर्चस्व कायम, विपक्ष को दिखाया आइना

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष से होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को हुए ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में बीजेपी ने ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल कर सूबे में भगवा का वर्चस्व कायम रखा है। दरअसल प्रदेश में ब्लॉक पंचायत प्रमुखों के पदों पर हुए मतदान की मतगणना शनिवार को समाप्त हो गई। शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। सूबे में अब तक 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जिन सीटों पर आज मतदान हुआ उसमें से अधिकतर पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।

भगवा ने ज्यादातर सीटों पर किया कब्ज़ा

अभी तक जारी 657 सीटों के परिणाम आ गए हैं। इसमें से बीजेपी के खाते में 556 सीटें, समाजवादी पार्टी के खाते में 74 सीटें, तीन सीट पर कांग्रेस और 98 सीटों पर अन्य ने कब्जा जमाया है।

लखनऊ और कन्नौज में 8 ब्लॉक की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। भगवा पार्टी ने मुरादाबाद की आठ सीटों में से छह और भदोही की छह सीटों में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। सीतापुर में 19 में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की और तीन सीटों पर सपा ने जीत हासिल की। हरदोई में बीजेपी ने 19 ब्लॉक में से 14 सीटों पर जीत हासिल की। सपा को केवल एक सीट और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन-तीन सीटों पर जीत हासिल की। गोरखपुर के 20 ब्लॉक में बीजेपी के 18 प्रत्याशी जीते, 2 निर्दलीय प्रत्याशियों को मिली जीत, बड़हलगंज से निर्दलीय आशीष राय जीते, उरुवा से निर्दलीय प्रभावती देवी जीतीं।

वाराणसी में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में बीजेपी ने सभी 8 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। वाराणसी में बीजेपी को 6 तो सहयोगी अपना दल को 2 सीट हासिल हुई है। मिर्जापुर में 12 में से 10 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। 10 में से 9 में बीजेपी तो 1 सीट अपना दल के खाते में गई है। वहीं बरेली की 11 सीटों पर भाजपा, 3 पर सपा और एक पर निर्दलीय का कब्जा जमाया है। महराजगंज जिले में 12 विकास खंडों में से 10 पर भाजपा का कब्जा है।

शाहजहांपुर में 15 में से दस ब्लॉकों में निर्विरोध निर्वाचन के बाद शेष पांच ब्लॉक में भी भगवा दल ने चुनाव जीत लिया है। संतकबीरनगर जिले की नौ सीटों में से बीजेपी ने 6 पर , अन्य ने 2 सीटों पर और एक सीट पर सपा ने कब्जा जमाया है। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी ने आगरा में 14 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की। बरौली अहीर में भाजपा ने सपा को हराया जहां मतदान हुआ था।

मुजफ्फरनगर की नौ में से आठ सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की वहीं एक सीट रालोद ने जीती। सत्तारूढ़ दल ने आजमगढ़ की 22 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि सपा ने केवल सात सीटें जीतीं और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने क्रमशः तीन सीटों पर कब्जा किया। बिजनौर में 11 में से 10 ब्लॉक पर भाजपा के ब्लॉक प्रमुख बनना तय है। शनिवार को पांच सीटों पर हुआ चुनाव हुआ। इनमें से चार पर भाजपा प्रत्याशी जीते हैं। इससे पहले छह प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ जिलों में चुनाव के बाद हिंसा की खबरें आई हैं।

इटावा में भगवा के उम्मीदवारों ने एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्सायी पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाने का आरोप लगाया जबकि एसपी सिटी ने खुद को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस ने बुलाई बैठक, आपस में ही शुरू हो गई मारपीट

बहराइच जिले के 14 ब्लॉकों में 13 पर बीजेपी का कब्जा हुआ। एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की। ब्लॉिक प्रमुख पद की 14 सीटों में 7 सीटें बीजेपी के खाते में पहले ही हो चुकी थी। यहां से बीजेपी प्रत्याॉशी निर्विरोध चुने गए। अयोध्या में ब्लॉ क प्रमुख की 7 सीटों पर मतदान हुआ। यहां से बीजेपी समर्थित प्रत्याीशी ने 6 ब्लॉकों में बीजेपी का परचम लहराया। 1 सीट सपा के नाम रही। अयोध्या जिले की 11 सीटों में से भगवा पार्टी के पास 9 सीटें गईं। वहीं एक सपा को मिली, जबकि एक सीट निर्दलीय को मिली।