आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था नया इतिहास, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी यादगार है। वर्ष 2012 में आज ही के दिन 16 मार्च को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ मात्रा था 100वां शतक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया कि शतकों का शतक! 2012 में, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में 100 वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए।

बांग्लादेश और भारत के बीच एशिया कप के इस मुकाबले में सचिन ने 138 गेंदों में अपने एकदिनी करियर का 49वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां शतक लगाया। सचिन ने उस मैच में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 147 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि सचिन के इस ऐतिहासिक शतक के बावजूद भारत को उस मैच में पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 289 का स्कोर बनाया था। सचिन के अलावा विराट कोहली और सुरेश रैना ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

जवाब में बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल, जहरूल इस्लाम और नासिर हुसैन ने अर्धशतक लगाए और मेजबान टीम ने 50वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। भारत की ओर से प्रवीण कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें: विपक्ष को रास न आया मोदी सरकार का एक और विधेयक, कांग्रेस नेता ने बोला हमला

गौरतलब है कि सचिन ने अपने एकदिनी करियर में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट करियर में 200 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए। इस अंतराल में सचिन ने 51 शतक और 68 अर्धशतक भी जड़े हैं।