कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने कसा शिकंजा, खंगाल रही छुपे हुए राज

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोयला घोटाले ने सियासी गलियारों का माहौल तो गर्म कर ही रखा है। साथ ही मामले को लेकर सीबीआई छुपे हुए राज को तलाशने की कवायद में जुटी है। इसी क्रम में सीबीआई ने कोलकाता समेत बंगाल के चार राज्यों में छापेमारी की है।

कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने की छापेमारी

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। जयश्री ग्रुप नाम के एक कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। यह समूह कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला से कोयले की खरीद करता था। सीबीआई  सूत्रों के अनुसार जयश्री ग्रुप के प्रमुख अनूप अग्रवाल उर्फ ​​सोनू की तलाश की जा रही है।

सोनू अपने जयश्री स्टील प्लांट प्राइवेट लिमिटेड के लिए लाला से बड़ी मात्रा में कोयला खरीदता था। मंगलवार को सीबीआई ने अनूप अग्रवाल के दो घरों पर छापेमारी की। एक कोलकाता के शेक्सपियर स्ट्रीट और दूसरा बराकर स्थित उनके घर पर छापेमारी की गई है। वहीं, सीबीआई दुर्गापुर में सोनू के दफ्तर भी पहुंची है। सोनू का नाम लाला की गतिविधियों की निगरानी के दौरान जांचकर्ताओं के हाथ में लगा है।

सीबीआई इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि लाला तस्करी के जरिये कोयला किसे बेचता था। बता दें कि सोमवार को ही कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर, उनके पति और ससुर से पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें: विपक्ष को रास न आया मोदी सरकार का एक और विधेयक, कांग्रेस नेता ने बोला हमला

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई जानकारी हासिल कर रही है कि एक साल में सोनू कितना कोयला खरीदता था, कितने पैसे में खरीदता था, लाला से किस तरह से संपर्क में आया था। सीबीआई इन सभी सवालों के जवाब  तलाश रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि उसके घर या कार्यालय से कोई दस्तावेज उपलब्ध है या नहीं।