उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने की कोशिशें पिछले 48 घंटों के दौरान और तेज कर दी हैं. पुलिस प्रयागराज और पड़ोसी कौशांबी जिलों के विभिन्न इलाकों में शाइस्ता के रिश्तेदारों के घरों सहित उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अतीक के काले कारोबार को कथित रूप से संभाल रही शाइस्ता को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को कौशांबी में कई जगहों पर छापेमारी की. यहां तक कि उसका पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया.
कौशांबी के एएसपी समर बहादुर ने कहा, ‘गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पिछले दो दिनों में छापेमारी की गई. गंगा की तलहटी में कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया. वहां करीब 2 घंटे तक ऑपरेशन चला. इस कार्रवाई में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन ऑपरेशन आज सफल साबित नहीं हुआ.’
पुलिस के सामने शाइस्ता के समर्पण की थी उम्मीद
इस बीच अतीक और शाइस्ता के कई करीबी रिश्तेदारों से भी उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की जा रही है. ऐसी अटकलें थीं कि शाइस्ता, जो अब अतीक के साम्राज्य को संभाल रही हैं, अपने पति के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देंगी. हालांकि, वह अब भी फरार है.
शाइस्ता का पता लगाना पुलिस के लिए इस वजह से भी मुश्किल साबित हो रहा है, क्योंकि वह अपने पति की मौत के बाद शोक में है और इस दौरान किसी को भी उससे मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया तगड़ा झटका, खारिज कर दी अर्जी
अतीक अहमद गैंग का सदस्य गिरफ्तार
इस बीच, पुलिस ने बताया कि 50,000 रुपये के इनामी अतीक अहमद गैंग के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, न्यू चकिया का रहने वाला असद कालिया को करेली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया.