सुप्रीम कोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस बनेंगे रमन्ना, एसए बोबडे ने नाम पर लगाईं मुहर

सुप्रीम कोर्ट केचीफ जस्टिस एसए बोबडे का कार्यकाल को मात्र एक महीने का समय बचा है। ऐसे में उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम पर मोहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एनवी रमन्ना का नाम आगे किया है। बोबडे ने जस्टिस रमन्ना के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेज दी है। बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे।

सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जस्टिस हैं एनवी रमन्ना

दरअसल, कानून मंत्री रविशंकर शंकर प्रसाद ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे को पत्र लिखकर पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। केंद्रीय मंत्री के प्रश्न का जवाब देते हुए चीफ जस्टिस ने जस्टिस रमन्ना के नाम को आगे किया है। जस्टिस एनवी रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच जस्टिस बोबडे के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं जो अगले चीफ जस्टिस होंगे।

जस्टिस नाथुलापति वेकट रमन्ना को 2 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया। फिलहाल उनके कार्यकाल के दो साल से कम वक्त बचे हैं, क्योंकि 26 अगस्त 2022 में वो रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने 10 फरवरी 1983 में वकालत शुरू की थी। जिस दौरान चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान जस्टिस रमन्ना आंध्र प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल हुआ करते थे।

यह भी पढ़ें: असम के चुनावी रण में आज मचेगा हंगामा, मोदी की गर्जना से कांप उठेगा विपक्षी खेमा

जस्टिस बोबड़े ने नवंबर, 2019 में जस्टिस (रिटायर्ड) रंजन गोगोई के रिटायर होने के बाद देश के 47वें CJI के तौर पर शपथ ली थी। अब अगले महीने वो इस पद से रिटायर हो रहे हैं।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की अनुमोदित संख्या 34 है, लेकिन फिलहाल यहां 30 जज ही कार्यरत है। जस्टिस गोगाई, जस्टिस गुप्ता, जस्टिस भानुमति और जस्टिस मिश्रा के रिटायरमेंट होने के बाद अभी तक सुप्रीम कोर्ट में कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है।