रेल प्रशासन द्वारा माघ मेला के महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षात्मक उपाय किये गये हैं। जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो।
मौनी अमावस्या को लेकर रेलवे ने की विशेष तैयारी
जिसके अंतर्गत यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर कंट्रोल टावर बनाया गया है। जिसमें सिविल प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारी आपसी तालमेल से यात्रियों को नियंत्रित करेंगे। माघ मेला के दृष्टिगत स्टेशन तथा आश्रयों को पूर्ण रूप से सुरक्षित किया गया है। सभी कैमरों की मानिटरिंग रेलवे कंटोल टावर से आरपीएफ द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रयागराज जं., नैनी, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान तैनात किये गए हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा संगठन तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: ई-चालान के निस्तारण के लिए ई-कोर्ट की स्थापना पर विचार कर रही योगी सरकार
प्रयागराज जंक्शन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त ढाई-ढाई हजार क्षमता के चार यात्री आश्रय हैं। जिसे आने वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए रंगों से प्रदर्शित किया गया है। विन्ध्याचल-मिर्जापुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नीला रंग, नैनी-सतना की ओर से आने वालों के लिए पीला रंग, फतेहपुर व कानपुर से आने वालों के लिए हरा रंग तथा वाराणसी व लखनऊ की ओर से आने वालों के लिए लाल रंग का आश्रय स्थल बनाया गया है। प्रत्येक आश्रयों में पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो।