मोदी सरकार पर फिर भड़के राहुल गांधी, उद्योगपतियों को लेकर किया बड़ा खुलासा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर हमला किया है। इस बार राहुल गांधी ने पुराना राग अलापते हुए मोदी सरकार पर उद्योगपतियों की सरकार होने का आरोप मढा है। इसके साथ ही उन्होने यह भी बताया है कि इस साल मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का कितने रुपये का कर्ज माफ़ किया है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप

राहुल ने गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘2378760000000 रुपये का कर्ज इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया है। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत!’

आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर में माध्यम से राहुल गांधी आय दिन मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। इससे पहले एक ट्वीट में भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा था और लिखा था कि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के पूर्व मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी, खुलकर सामने आए कई बड़े राज

अपने इस ट्वीट में राहुल ने लिखा था कि हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये और हर साल 2 करोड़ नौकरी। मुझे 50 दिन का समय दो नहीं तो हम 21 दिन में कोरोना से जंग जीत जाएंगे। किसी ने भी हमारे क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की और ना ही कोई पोस्ट ली। किसान मोदी जी के ‘असत्यग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण उनपर विश्वास नहीं करते हैं।